Breaking

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

मॉरी टापू की घटना (1947)

                               
 21 जून 1947 को 2 हार्बर संरक्षकोने मॉरी टापू के ऊपर आकाश में 6 डोनट आकर की विचित्र वस्तुओंको उड़ाते हुए देखा। उन्होंने बताया की उन UFO ने उनकी नाव पर अग्यात सफ़ेद पदार्थ छोड़ा। इस घटना के बाद उन 2 संरक्षको में से एक जिसका नाम "हेरोल्ड डाहल" था, उसने दावा किया की एक काले सूट वाला आदमी हमे मिलने आया था। उस आदमीने "डाहल" से घटना की जानकारी लेने के बाद कहा की इस बारेमे किसीको मत बताना। UFO के जानकार इसे UFO के इतिहास की ऐसी पहली घटना मानते है जब "मैन इन ब्लैक"(MEN IN BLACK) इन घटनाओ में हस्ताक्ष्येप शुरू किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *