Breaking

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

केप गिरार्डो दुर्घटना (1941)

सन 1941 की यह बात है। रेवरेंड विलियम हाफमैन नामक चर्च के फ़ादरी को दुर्घटना के पीड़ितोंकी प्रार्थना करने के लिए मिसौरी के केप मिरार्डो में बुलाया गया।  वहा जानेपर उन्होंने वह पुलिसकर्मियों, अग्निशामकों FBI एजेंटो की भीड़ लगी देखि। जब उन्हें दुर्घटनाग्रस्त लोगोके पास ले जाया गया, वहा उन्होंने एक विशाल डिस्क की आकर की अनजान चीज को देखा। जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्तोंको देखा तो वोह उन्हें देखकर हैरान थे। क्यूँ की जिन दुर्घटनाग्रस्त लोगोके लिए प्रार्थना करने के लिए उन्हें बुलाया गया था, असल में वोह तो इन्सान ही नहीं थे। उनकी आँखे बड़ी-बड़ी थी और उनका सिर उनके शरीर के मुकाबले बड़ा था। फ़ादरी ने एजंटोंके कहने पर उन जीवोंके लिए प्रार्थना की। बादमे एजंटोने फ़ादरी को इस घटनाको गोपनीय रखने के लिए गोपनीयता की शपथ दिलायी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *